Sunday, February 24, 2013

कन्या भूर्ण हत्या

एक स्त्री एक दिन एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पास के गई और बोली-:
" डाक्टर मैँ एक गंभीर समस्या मेँ हुँ और मेँ आपकी मदद चाहती हुँ । मैं pregnant हूँ, आप किसी को बताइयेगा नही मैने एक जान पहचान के सोनोग्राफी लैब से यह जान लिया है कि मेरे गर्भ में एक बच्ची है। मै पहले से एक बेटी की माँ हूँ और मैं किसी भी दशा मे दो बेटियाँ नहीं चाहती।"


डाक्टर ने कहा ,"ठीक है, तो मेँ आपकी क्या सहायता कर सकता हु?"
तो वो स्त्री बोली," मैँ यह चाहती हू कि आप इस गर्भ से छुटकारा दिलाने मेँ मेरी मदद करें ।"

डाक्टर ने थोडा सोचा और फिर बोला, -:
मुझे लगता है कि मेरे पास एक और सरल रास्ता है जो आपकी मुश्किल को हल कर देगा।"
वो स्त्री बहुत खुश हुई।

डाक्टर आगे बोला, " हम एक काम करते है आप दो बेटियां नही चाहती ना?? तो पहली बेटी को मार देते है जिससे आप इस अजन्मी बच्ची को जन्म दे सके और आपकी समस्या का हल भी हो जाएगा. वैसे भी हमको एक बच्ची को मारना है तो पहले वाली को ही मार देते है.?"

वो स्त्री तुरंत बोली" नहीं डाक्टर..!!! बिलकुल नहीं ये एक गुनाह और पाप होगा और वैसे भी मैं अपनी बेटी को बहुत चाहती हूँ। उसको खरोंच भी आती है तो दर्द का अहसास मुझे होता है

डाक्टर तुरंत बोला -:
"पहले कि हत्या करो या अभी जो जन्मा नही उसकी हत्या करो दोनो गुनाह है पाप हैं ।"

स्त्री स्वयं की सोच पर लज्जित हुई डाक्टर की वह बात उस स्त्री को समझ आ गई और पश्चाताप करते हुए घर चली गई ।

क्या आपको समझ मेँ आयी ? अगर आई तो दूसरो को भी समझाए ..
कन्या भूर्ण हत्या अपनी ही औलाद का अपने हाथो से गला घोट देने जैसा है ..इससे बड़ा गुनाह दुनिया में कोई नहीं ..!!

No comments: